The unique tradition of cart pulling that has been going on for 100 years
खरगोन। जिले के उमरखली गांव में अक्षय तृतीया पर गाड़ा खिंचाई की आज भी अनोखी परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है। इस दौरान उमरखली सहित आसपास गांवों के हजारों ग्रामीण मौजूद थें। अक्षय तृतीया पर गाड़ा खिंचाई का यह आयोजन करीब 100 वर्षों से भी अधिक समय से हो रहा है।
गाड़ा खिंचाई के दौरान 11 वजनदार गाड़ियों को एक साथ बांधा जाता है, जिसके बाद ग्राम के मन्नतधारी व्यक्तियों के गले सूत की डोरी डाली जाती जिसके बाद करीब 250 से अधिक लोगो से सवार यह सभी वजनदार 11 गाड़े एकाएक सरपट दौड़ने लगते है। ग्रामीण इसे चमत्कारी दैवीय शक्ति के रूप में मानते है। इस आयोजन के पीछे ग्राम में सुख समृद्धि, खुशहाली और अच्छी फसल की कामना को लेकर गाढ़े खिंचाई का हर साल आयोजन किया जाता है।
अक्षय तृतीया पर यह आयोजन देर शाम तक चलता रहा, जिसके बाद मोटी माता मंदिर में गाड़ा खिंचाई का समापन किया जाता है। इस आयोजन को देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें