Khargone News: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलों को पहुंचा भारी नुकसान, सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे किसान

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलों को पहुंचा भारी नुकसान, सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे किसान Unseasonal rain caused huge damage to farmers crops

  •  
  • Publish Date - March 16, 2023 / 01:24 PM IST,
    Updated On - March 16, 2023 / 01:26 PM IST

खरगोन। जिले में बुधवार की देर रात्रि में गरज चमक और तेज हवा आंधी के बीच हुई जोरदार बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। रात में तेज हवाओं के साथ हुई जोरदार बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आड़ी बिछ गई, वही चने की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

Read more: जान बचाने की गुहार लगाता रहा युवक, इधर बाइक चोर बताकर ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल

बारिश होते देख कुछ किसानों ने रात में ही खेतो में काटकर रखी चने की फसल बचाने के लिए त्रिपाल से ढंकी गई। हालांकि तेज बारिश के चलते खेतों में काटकर रखी गेहूं और चने की फसल में नमी के चलते चमक कम होने की संभावना है। जिससे किसानों को उपज के कम भाव मिलने की आशंका है। अब किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

Read more: रात के अंधेरे में संग्रहण केंद्र में हो रहे ऐसे काम, खुलासा होने पर अलग-अलग बातें करते नजर आए अधिकारी

खरगोन जिले में करीब 2 लाख 21 हजार 310 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं, एक लाख 23 हजार 516 हेक्टेयर क्षेत्र में चने और 8 हजार 312 हेक्टेयर में मक्का की फसल की बुवाई की गई थी। होली के बाद अधिकतर खेतों में गेहूं और चने की फसल की कटाई का दौर चल रहा है, वहीं देरी से बुआई के कारण अभी भी कुछ किसानों की गेंहू और चने की फसल अभी भी खेतों में खड़ी है। ऐसे में हवा और आंधी के बीच हुई बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसल आड़ी पड़ गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें