यूक्रेन के खारकीव में फंसे हैं शाजापुर के खुशी और राजवीर, मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं परिजन
यूक्रेन के खारकीव में फंसे हैं शाजापुर के खुशी और राजवीर! Khushi and Rajveer of Shajapur are trapped in Kharkiv, Ukraine
भोपाल: Khushi and Rajveer of Shajapur रूस और यूक्रेन के बीच जंग ने देश के उन परिवारों की चिंता बढ़ा दी है जिनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बताया कि भारतीय छात्र-छात्राओं समेत नागरिकों की स्वदेश वापसी कराई जा रही थी। आज भी फ्लाइट्स यूक्रेन के लिए रवाना हुई, लेकिन तीन घंटे के बाद यूक्रेन में एयर स्पेस बंद कर दिया गया। लिहाजा फ्लाइट्स को भारत लौटना पड़ा। जैसे ही एयर स्पेस शुरू होगा, तत्काल फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी।
Khushi and Rajveer of Shajapur इधर, एमपी के करीब सौ छात्र-छात्राएं यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें इंदौर की आयुषी और भोपाल के हर्षित की वापसी हो चुकी है। शाजापुर जिले के 2 स्टूडेंट्स भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। खुशी दुबे और राजवीर गोहिल यूक्रेन के खारकीव शहर में हैं। दोनों बच्चों के परिजन यूक्रेन के मौजूदा हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं।
Read More: कांग्रेस पर हमला…खराबी इंजन में है! क्यों बिखरी महिला कांग्रेस कमेटी?
मामले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का का कहना है कि दिल्ली में मध्यप्रदेश के अफसर मुख्यमंत्री के निर्देश पर विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही भारतीय छात्र-छात्राओं की वापसी के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही हैं। जल्द ही सभी छात्र-छात्राओं की वापसी कराई जाएगी।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी यूक्रेन में फंसी छात्रा सृष्टि विलसन से फोन पर बात कर उसे जल्द भारत वापसी का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

Facebook



