यूक्रेन के खारकीव में फंसे हैं शाजापुर के खुशी और राजवीर, मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं परिजन

यूक्रेन के खारकीव में फंसे हैं शाजापुर के खुशी और राजवीर! Khushi and Rajveer of Shajapur are trapped in Kharkiv, Ukraine

यूक्रेन के खारकीव में फंसे हैं शाजापुर के खुशी और राजवीर, मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं परिजन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: February 25, 2022 12:04 am IST

भोपाल: Khushi and Rajveer of Shajapur  रूस और यूक्रेन के बीच जंग ने देश के उन परिवारों की चिंता बढ़ा दी है जिनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बताया कि भारतीय छात्र-छात्राओं समेत नागरिकों की स्वदेश वापसी कराई जा रही थी। आज भी फ्लाइट्स यूक्रेन के लिए रवाना हुई, लेकिन तीन घंटे के बाद यूक्रेन में एयर स्पेस बंद कर दिया गया। लिहाजा फ्लाइट्स को भारत लौटना पड़ा। जैसे ही एयर स्पेस शुरू होगा, तत्काल फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी।

Read More: रूस ने यूक्रेन पर किए ताबड़तोड़ हमले, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किया किसी भी दबाव में नहीं झूकने का फैसला

Khushi and Rajveer of Shajapur  इधर, एमपी के करीब सौ छात्र-छात्राएं यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें इंदौर की आयुषी और भोपाल के हर्षित की वापसी हो चुकी है। शाजापुर जिले के 2 स्टूडेंट्स भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। खुशी दुबे और राजवीर गोहिल यूक्रेन के खारकीव शहर में हैं। दोनों बच्चों के परिजन यूक्रेन के मौजूदा हालात को लेकर बेहद चिंतित हैं।

 ⁠

Read More: कांग्रेस पर हमला…खराबी इंजन में है! क्यों बिखरी महिला कांग्रेस कमेटी?

मामले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का का कहना है कि दिल्ली में मध्यप्रदेश के अफसर मुख्यमंत्री के निर्देश पर विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही भारतीय छात्र-छात्राओं की वापसी के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही हैं। जल्द ही सभी छात्र-छात्राओं की वापसी कराई जाएगी।

Read More: सत्तायुद्ध 2023…बिलासपुर करेगा बेड़ापार! कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए फिक्स कर लिया अपना टारगेट?

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी यूक्रेन में फंसी छात्रा सृष्टि विलसन से फोन पर बात कर उसे जल्द भारत वापसी का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

Read More: ‘चार चरण के बाद साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश से जा रही है भाजपा’ यूपी दौरे से लौटकर बोले सीएम भूपेश बघेल


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"