Raksham Kidnapping Case: खाटूश्याम मंदिर से किडनैप हुआ बालक रक्षम मिला मथुरा के गांव में, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Raksham Kidnapping Case: खाटूश्याम से किडनैप 3 साल का रक्षम मथुरा में सहीं सलामत मिला है। पुलिस की टीम ने मथुरा के स्यारहा गांव से रक्षम

  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 01:30 PM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 01:31 PM IST

Raksham Kidnapping Case/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खाटूश्याम से किडनैप 3 साल का रक्षम मथुरा में सहीं सलामत मिला है।
  • पुलिस की टीम ने मथुरा के स्यारहा गांव से मासूम रक्षम को बरामद किया है।
  • मासूम को किडनैप करने वाला आरोपी उसे ग्राम प्रधान के पास छोड़कर फरार हो गया था।

भोपाल: Raksham Kidnapping Case: खाटूश्याम से किडनैप 3 साल के रक्षम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खाटूश्याम से किडनैप 3 साल का रक्षम मथुरा में सहीं सलामत मिला है। पुलिस की टीम ने मथुरा के स्यारहा गांव से मासूम रक्षम को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, मासूम को किडनैप करने वाला आरोपी उसे ग्राम प्रधान के पास छोड़कर फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें: Police Weapons Bond: हथियार लेकर सोशल मीडिया पर शेखी बघारने वालों की अब खैर नहीं, भरवाए जाएंगे इतने रुपए तक के बॉन्ड, आदेश जारी

6 जून को हुआ था रक्षम का अपहरण

Raksham Kidnapping Case:  बता दें कि, 6 जून को खाटूश्याम मंदिर परिसर से 3 साला के मासूम रक्षम का अपहरण हुआ था। बच्चे के अपहरण का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। वहीं आज पुलिस की टीम ने रक्षम को मथुरा के स्यारहा गांव से सकुशल बरामद किया है। बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी सतीश सिंह बच्चे को ग्राम प्रधान के हवाले कर के वहां से भाग निकला।

यह भी पढ़ें: Lakshman Singh Expulsion Order: दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह कांग्रेस से बाहर.. राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिया था बयान, देखें निष्कासन आदेश

पुलिस ने बच्चे को मां-बाप को सौंपा

Raksham Kidnapping Case:  इसके बाद ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस टीम को दी। प्रधान की सूचना के बाद मथुरा पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को बरामद कर सीकर पुलिस को सौंप दिया। सीकर पुलिस ने रक्षम के माता-पिता को बुलाकर बच्चा उन्हें सौंप दिया है। पुलिस की टीम किडनैपर सतीश सिंह की तलाश में जुट गई है।