Reported By: Kavi Chhokar
,Kubereshwar Dham Stampede News/Image Credit: IBC24
सीहोर: Kubereshwar Dham Stampede News: मध्य प्रदेश के सीहोर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई है। इतना ही नहीं भगदड़ में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के लिए भर्ती किए गए श्रद्धालुओं में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार 6 अगस्त को कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह कांवड़ यात्रा सीवन घाट से कुबेरेश्वर धाम रक निकाली जाएगी। इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचे हैं। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, अचानक मची इस भगदड़ में 2 महिलाओं की मोत हो गई है और 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल है। घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए जिलास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिला अस्पताल में चार श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख है।