भोपाल: राजधानी के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पर छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले को करीब 500 से अधिक विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर प्रोफेसर से इस्तीफा मांगा था। इसके साथ ही प्रबंधन ने इस्तीफे की मांग की थी। वहीं इस मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के निर्देश दिए है।
Read more : गलियों और घरों में बिछी लाशें.. दफनाने की नहीं बची कोई जगह.. रूसी हमले में तबाह हो गए यूक्रेन के कई शहर
इस मामले को लेकर भोपाल कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने कहा कि पुलिस पीड़ित छात्राओं के संपर्क में है। सीएम के निर्देश के बाद मामले की जांच आज से शुरू हो गई है।