Threatened for supporting Nupur Sharma
Threatened for supporting Nupur Sharma: भोपाल। नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर खंडवा के वकील को धमकी मिली है। दरअसल खंडवा के एडवोकेट असीम जायसवाल के पास पाकिस्तान से जान से मार देने का धमकी भरा फोन आया है। हालांकि फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। फोन करने वाले ने कहा कि, “तुझे नूपुर शर्मा का समर्थन करने की कीमत चुकानी पड़ेगी…”
ये भी पढ़ें- फुलवारी आतंकवादी केस के चलते NIA ने दी थी दबिश, पूछताछ के बाद छोड़ा
Threatened for supporting Nupur Sharma: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि फरियादी को 24 घंटे की राउंडअप सुरक्षा दी है। पुलिस भी धमकी देने वाले की पड़ताल में जुट चुकी है। बता दें कि पीड़ित को 25 जुलाई को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने के बाद फोन आया था। फिर 26 जुलाई को व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इसके बाद 27 जुलाई को पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें