सस्ती होने जा रही शराब की कीमतें, बीयर, वाइन पर आयात शुल्क घटाने पर बनी सहमति
Liquor price will be cheaper in MP : राज्य सरकार जल्द ही कीमतों में कटौती का ऐलान कर नया रेट जारी कर सकती है, MP News,
Liquor shops of MP will remain closed on 22 January
भोपाल। reduce import duty on beer and wine : मध्यप्रदेश में शराब सस्ती होने जा रही है। राज्य सरकार जल्द ही कीमतों में कटौती का ऐलान कर नया रेट जारी कर सकती है। जानकारी के अनुसार बीयर, वाइन पर आयात शुल्क घटाने पर सहमति बनी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में बिल्डिंग का दो फ्लोर क्षतिग्रस्त, धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी, दो गंभीर
Liquor price will be cheaper in MP : इसके बाद अब इस प्रस्ताव को शिवराज कैबिनेट में पेश किया जाएगा। वहीं चर्चा के बाद शराब की नई कीमतें जारी हो जाएंगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश की आबकारी नीति संबंधी मामलों पर मंत्री-समूह ने चर्चा की और बीयर एवं वाइन पर आयात शुल्क घटाने पर सहमति बनी है। मंत्री-समूह की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। जिस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कश्मीर टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जानकारी के अनुसार बीयर प्रति बल्क लीटर 30 रुपए से कम होकर 20 रुपए हो सकती है। जबकि वाइन पर आयात शुल्क 10 रुपए प्रति प्रूफ लीटर से 5 रूपए हो सकता है। मंत्री ने बताया कि ‘‘मंत्री-समूह ने वाइन पर भी आयात शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर करने के विभागीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया।’
यह भी पढ़ें: नहीं थम रही कांग्रेस नेताओं के बीच तकरार, मुन्नलाल गोयल के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सतीश सिकरवार को भेजा वापस

Facebook



