MP Assembly Election 2023 : उम्मीदवारों के ऐलान में पिछड़ी BJP..! इन दो संभागों में जा​निए प्रत्याशियों की स्थिति, कांग्रेस को मिलेगा फायदा..

List of BJP-Congress candidates in Bhopal-Hoshangabad: विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है।

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 02:37 PM IST,
    Updated On - October 20, 2023 / 02:37 PM IST

List of BJP-Congress candidates in Bhopal-Hoshangabad : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी 88 उम्मीदवारों वाली दूसरी सूची गुरुवार को देर रात में जारी कर दी है। तो वहीं पहली सूची में कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों को जगह दी थी। इस सूची में कई नाम ऐसे भी हैं जो दल बदल कर कांग्रेस में शामिल हुए तो वहीं कई नेताओं के टिकट पर छुरी भी चलाई गई। प्रत्याशियों को टिकट मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी। तो वहीं बीजेपी ने अभी तक 4 सूचियां जारी कर दी है। जिसमें कुल 136 उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है।

read more : World Cup 2023 : टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका..! ये खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, सामने आई ये बड़ी वजह 

 

भोपाल-नर्मदापुरम संभाग

संभाग में जिलों की 36 सीटों पर कांग्रेस ने जारी किए 35 टिकट… तो बीजेपी ने अब तक केवल 19 सीटों पर किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान…

भोपाल संभाग में भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन और राजगढ़ जिले की 25 सीटें…

नर्मदापुरम संभाग में नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिले की 11 विस सीटें…

कांग्रेस ने बैतूल की आमला विधानसभा सीट को छोड़कर सभी पर जारी किए उम्मीदवारों के नाम…

बैतूल की आमला सीट पर कांग्रेस निशा बांगरे को टिकट देने पर कर रही है विचार…

भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की बड़ी 19 विधानसभा सीटें-

दक्षिण पश्चिम, उत्तर विधानसभा, गोविंदपुरा, नरेला, हुजुर, मध्य सीट, हरदा, नर्मदापुरम, टिमरनी, मुल्ताई, बुधनी, सांची, सिलवानी, विदिशा, शमशाबाद, सिरोंज, खिलचीपुर, ब्यावरा, इच्छावर…

बड़े नेता – शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, सीतासरन शर्मा, आरिफ अकील, पीसी शर्मा, ध्रुव नारायण सिंह, कृष्णा गौर, कमल पटेल, सुखदेव पांसे, प्रियवृत सिंह…

भोपाल जिले की 7 विस सीटे –

गोविंदपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रविंद्र साहू को बनाया उम्मीदवार, जबकि, बीजेपी ने सिटिंग एमएलए कृष्णा गौर को दिया टिकट… इस सीट से कृष्णा गौर जीत सकती हैं…

हुजूर विधानसभा सीटे से बीजेपी ने दो बार के विधायक रामेश्वर शर्मा, तो कांग्रेस ने दोबारा नरेश ज्ञानचंदानी को दिया टिकट… रामेश्वर शर्मा का पलड़ा भारी है…

दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी अभी उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है, जबकि, कांग्रेस ने वर्तमान विधायक पीसी शर्मा को प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा…

नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी ने वर्तमान विधायक और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को टिकट दिया है, जबकि, कांग्रेस ने नए चेहरे के रुप में मनोज शुक्ला को मैदान में उतारा… कांग्रेस और बीजेपी में संघर्ष की स्थिती…

मध्य विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह, तो स्थानीय वर्तमान विधायक आरिफ मसूद को दिया टिकट… कांटे की टक्कर है…

उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील, तो बीजेपी ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा को दिया टिकट… आतिफ अकील का पलड़ा भारी है…

बैरसिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस 2018 में हारे चेहरे जयश्री हरिकिरण, तो बीजेपी ने वर्तमान विधायक विष्णु खत्री को बनाया प्रत्याशी… बीजेपी को कड़ी कट्टर मिल सकती है…

सीहोर जिले की विधानसभा सीटें –

सीहोर से बीजेपी ने वर्तमान विधायक सुदेश राय, तो कांग्रेस ने शशांक सक्सेना को बनाया उम्मीदवार… बीजेपी के सुदेश राय की स्थिती मजबूत…

बुधनी से बीजेपी का चेहरा सीएम शिवराज सिंह चौहान, तो कांग्रेस ने अभिनेता विक्रम मस्ताल को दिया टिकट… सीएम शिवराज का इलाके में दबदबा है, मुकाबला इकतरफा हो सकता है…

आष्टा से कांग्रेस ने कमल चौहान को बनाया प्रत्याशी… बीजेपी ने नाम नहीं किया जारी…

इच्छावर से कांग्रेस ने पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को दिया टिकट… तो बीजेपी ने वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा को दिया टिकट… दोनों के बीच कांटे की टक्कर…

विदिशा जिले की 4 विधानसभा सीटें –

विदिशा से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक शशांक भार्गव को दिया टिकट, तो बीजेपी ने अभी सीट पर घोषित नहीं किया टिकट…

बासौदा सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक निशंक जैन को बनाया प्रत्याशी… बीजेपी ने नाम नहीं किया जारी…

शमशाबाद में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सिंधू विक्रम सिंह… बीजेपी ने नाम नहीं किया जारी…

सिरोंज सीट से बीजेपी ने वर्तमान विधायक उमाकांत शर्मा को दिया टिकट, जबकि, कांग्रेस ने गगनेंद्र रघुवंशी को बनाया चेहरा…

कुरवाई से कांग्रेस ने उम्मीदवार के तौर पर रानी अहिरवार को उतारा मैदान में… बीजेपी ने नाम नहीं किया जारी…

रायसेन जिला –

सांची – बीजेपी ने वर्तमान विधायक और सरकार में मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को मैदान में उतारा है, जबकि, कांग्रेस ने डॉ. जीसी गौतम को उम्मीदवारी सौंपी है…

सिलवानी – कांग्रेस ने पहली सूची में देवेंद्र पटेल को उम्मीदवारी सौंपी दी, तो बीजेपी ने वर्तमान विधायक रामपाल सिंह को टिकट दिया है…

उदयपुरा – बीजेपी ने नरेंद्र शिवाजी पटेल को प्रत्याशी बनाया, तो देवेंद्र पटेल गडरवास को कांग्रेस ने दिया टिकट… अच्छी चुनावी टक्कर देखने को मिल सकती है…

भोजपुर – कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को टिकट दिया है, तो बीजेपी ने अभी टिकट घोषित नहीं किया है…

राजगढ़ जिला –

राजगढ़ – कांग्रेस ने बापू सिंह तंवर, तो बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवार का नाम…

खिलचीपुर – वर्तमान विधायक पूर्व मंत्री प्रियवृत सिंह को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार, तो बीजेपी ने हजारी लाल डांगी दिया टिकट… प्रियवृत सिंह इस सीट पर कर सकते हैं कब्जा…

नरसिंहगढ़ – कांग्रेस ने गिरीश भंडारी को बनाया है उम्मीदवार… बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवार का नाम…

ब्यावरा – कांग्रेस ने वर्तमान विधायक रामचंद्र डांगी की जगह पुरुषोत्तम डांगी को बनाया प्रत्याशी, बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवार का नाम…

सारंगपुर – कांग्रेस ने कला मालवीय को दिया है टिकट, बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवार का नाम…

नर्मदापुरम जिला –

होशंगाबाद सीट से बीजेपी विधायक के भाई और पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा को बनाया उम्मीदवार… बीजेपी ने जारी किया प्रत्याशी का नाम…

सोहागपुर से कांग्रेस ने पुष्पराज सिंह को बनाया उम्मीदवार… बीजेपी ने विजयपाल सिंह को बनाया प्रत्याशी…

पिपरिया सीट से गुरुचरण खरे बनाए गए प्रत्याशी, बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवार का नाम…

सिवनी मालवा सीट से कांग्रेस के अजय पटेल, तो बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवार का नाम…

हरदा जिला –

हरदा सीट से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक कमल पटेल, तो कांग्रेस राम किशोर दोगने को दिया टिकट…

टिमरनी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अभिजीत शाह को बनाया उम्मीदवार तो बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवार का नाम…

बैतूल जिला –

बैतूल सीट से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक निलय डागा को दिया टिकट, तो बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवार का नाम…

घोड़ाडोंगरी से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर में मैदान में राहुल उइके, बीजेपी ने गंगाबाई उइके को बनाया प्रत्याशी…

मुल्ताई सीट से पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सुखदेव पांसे को कांग्रेस ने दिया टिकट, बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवार का नाम…

भैंसदेही से कांग्रेस के टिकट पर धरमू सिंह सिरसाम लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बीजेपी ने महेंद्र सिंह चौहान को दिया टिकट…

आमला सीट को कांग्रेस ने निशा बांगरे के लिए किया गया होल्ड… तो बीजेपी ने डॉ. योगेश पंडागरे को बनाया उम्मीदवार…

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें