जबलपुर, 28 जनवरी (भाषा) आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (एवीएनएल) की जबलपुर वाहन निर्माणी (वीएफजे) द्वारा एक प्रायोगिक परियोजना के तहत मरम्मत (ओवरहॉलिंग) किए गए पहले दो टी-72 टैंक को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मास्टर जनरल सस्टेनमेंट (एमजीएस) लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने दोनों टैंक को हरी झंडी दिखाई।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय सेना के लिए युद्धक टैंक ‘ओवरहॉलिंग’ की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए, एवीएनएल ने अपनी इकाई हेवी व्हीकल्स फैक्टरी (एचवीएफ) में मौजूदा ओवरहॉल सुविधाओं का विस्तार करने के लिए अपनी उत्पादन इकाइयों में से एक वीएफजे का चयन किया था।
इसमें कहा गया कि इस क्षमता विस्तार पहल के हिस्से के रूप में वीएफजे को 2025 में टैंकों के ओवरहॉलिंग की मंजूरी दी गई थी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि वीएफजे ने भारतीय सेना द्वारा निर्धारित तकनीकी विशिष्टताओं और गुणवत्ता मानकों के अनुसार ओवरहॉलिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जो सेना की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता और तत्परता को प्रदर्शित करता है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि एवीएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजय द्विवेदी ने निर्धारित समय सीमा के भीतर ओवरहॉलिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए वीएफजे को बधाई दी और एवीएनएल के प्रमुख के रूप में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि एवीएनएल और वीएफजे पूरी दक्षता के साथ टैंकों की मरम्मत सुनिश्चित करना जारी रखेंगे।
समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल औजला ने पूरी एवीएनएल और वीएफजे टीम को बधाई दी।
उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य था और इसे समय पर पूरा करके, आपने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। भविष्य में भी आपको टैंकों की मरम्मत का एक बड़ा काम मिलेगा और मुझे यकीन है कि आप इसे सफलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम होंगे।’
भाषा सं ब्रजेन्द्र शोभना
शोभना