Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,Rewa News: मनगवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान हंगामे का मामला सामने आया है। (MLA Narendra Prajapati verbally abused video viral)
कार्यक्रम में पहुंचे दो युवकों ने शराब के नशे में विधायक के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है। विधायक नरेंद्र प्रजापति सूरानाथ हनुमान मंदिर परिसर में अपना जन्मदिन मना रहे थे। (MLA Narendra Prajapati verbally abused video viral) इसी दौरान रिंकू सिंह और गुड्डू उर्फ गड़ासा शराब के नशे में वहां पहुंचे और अभद्र व्यवहार करने लगे। आरोप है कि दोनों युवकों ने विधायक को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और परिसर में मौजूद महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। (MLA Narendra Prajapati verbally abused video viral) घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विधायक की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।(MLA Narendra Prajapati verbally abused video viral) फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।