भोपाल, 17 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के बड़वानी में सौ साल से ज्यादा की उम्र के एक वयोवृद्ध ने चुनावी लोकतंत्र में विश्वास जताते हुए शुक्रवार को यहां एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
नानाजी भीलजी अहिरा वोट डालने के लिए अपने परपोते की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर मतदान केंद्र पहुंचे। मतदाता पहचान पत्र के अनुसार नाना की उम्र 113 वर्ष है।
बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) शमसुद्दीन मंसूरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि नानाजी ने पानसेमल विधानसभा सीट की बूथ संख्या 225 पर पूर्वाह्न करीब 10 बजे मतदान किया।
मंसूरी ने कहा, ”उनकी (नानाजी की) उम्र 118 साल है लेकिन उनके मतदान पहचान पत्र में उनकी उम्र 113 साल है और नाम सिर्फ नाना है। वह अपने परपोते की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर आए थे। उन्होंने मुझे पहले बताया था कि वह मतदान केंद्र तक 1.5 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय करेंगे। ऐसा लग रहा था कि आज उनकी आंख में कुछ दिक्कत थी।”
नानाजी के परिचितों ने बताया कि वह (नानाजी) ‘कच्चे’ घर में रहते हैं और पिछले कुछ वर्षों में पंचायत स्तर से लेकर लोकसभा चुनावों तक कम से कम 100 बार वोट डाल चुके हैं।
भाषा जितेंद्र सिम्मी
सिम्मी