मध्यप्रदेश: भाजपा विधायक ने विपक्षी नेताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

मध्यप्रदेश: भाजपा विधायक ने विपक्षी नेताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 01:06 AM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 01:06 AM IST

भिंड (मप्र), 23 मई (भाषा) मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक द्वारा विपक्ष के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।

भिंड जिले के लहार से विधायक अंबरीश शर्मा को कांग्रेस के अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वियों को ‘‘कुत्ते’’ और ‘‘चोर’’ कहते हुए सुना गया। हालांकि उन्होंने किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम नहीं लिया।

शर्मा ने कहा, ‘‘मैं इन ऊंची उड़ान भरने वाले कुकुरमुत्तों को चेतावनी दे रहा हूं, अभी साढ़े तीन साल बाकी हैं। मैं तुम्हें कुचल दूंगा और तुम्हें पता भी नहीं चलेगा कि तुम पर किस तरफ से वार हुआ है।’’

कांग्रेस नेता और लहार के पूर्व विधायक डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि शर्मा का बयान एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अनुचित है।

भाषा आशीष धीरज

धीरज