मप्र: विदिशा में श्मशान घाट के पास नवजात बच्चे के शव को जबड़े में लेकर घूमता मिला कुत्ता

मप्र: विदिशा में श्मशान घाट के पास नवजात बच्चे के शव को जबड़े में लेकर घूमता मिला कुत्ता

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 12:00 AM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 12:00 AM IST

विदिशा (मप्र), 28 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में पराशरी श्मशान घाट के पास रविवार को एक आवारा कुत्ता अपने जबड़े में एक नवजात बच्चे का शव लेकर घूमता मिला, जिसने स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया।

अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे कुछ लोगों ने कुत्ते को देखा और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी।

गंज बासौदा देहात थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि नवजात की उम्र चार से पांच महीने की लग रही है।

उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं को अक्सर श्मशान घाट के पास दफनाया जाता है और जानवर कभी-कभी जमीन खोदते हुए शवों को बाहर निकाल लेते हैं।

उन्होंने कहा कि यह संभव है कि शव इसी तरह से सामने आया हो और कुत्ते ने उसे उठा लिया हो।

दुबे ने बताया कि पुलिस ने नवजात के शव को दफना दिया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र गोला

गोला