मप्र : लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

मप्र : लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

  •  
  • Publish Date - October 28, 2022 / 05:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भिंड, 28 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने शुक्रवार को एक पटवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि पटवारी मेवाराम शर्मा ने शिकायतकर्ता के नाम उसकी पुश्तैनी जमीन के पट्टे के कागजात स्थानांतरित करने के बदले दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की लेकिन बाद में सौदेबाजी कर वह 1.40 लाख रुपये में काम करने के लिए तैयार हो गया।

दावा है कि शिकायतकर्ता पहले ही पटवारी को पहली किश्त के तौर पर 20 हजार रुपये का भुगतान कर चुका था।

निरीक्षक ब्रज मोहन नरवरिया ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया गया और शिकायतकर्ता ने शर्मा को उसके आवास पर दूसरी किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए सौंपे जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस के दल ने पटवारी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक