उज्जैन, छह जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बायपास रोड पर चंदेसरा गांव के पास मंगलवार तड़के एक जीप के ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब तेलंगाना से महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की जीप सड़क किनारे खड़े लोहे के सामान से लदे एक ट्रक से टकरा गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि जीप चालक जगन्नाथ (26) और एक यात्री, नरसिंघा (20) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि तीसरे यात्री को गंभीर हालत में लगभग 50 किलोमीटर दूर इंदौर के एक अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। पीड़ित तेलंगाना के नारायणपेट के निवासी थे और महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना होने वाले थे।
निगवाल ने कहा कि यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई प्रतीत होती है।
भाषा
सं, दिमो
रवि कांत