मध्यप्रदेश : रेल पटरियों पर रखरखाव के दौरान टॉवर वैगन ने मशीन को टक्कर मारी, दो कर्मचारी घायल

मध्यप्रदेश : रेल पटरियों पर रखरखाव के दौरान टॉवर वैगन ने मशीन को टक्कर मारी, दो कर्मचारी घायल

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 08:10 PM IST

नीमच/इंदौर, आठ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के नीमच जिले में सोमवार को रेल पटरियों पर रखरखाव के दौरान ‘टॉवर वैगन’ ने एक मशीन को पीछे से टक्कर से मार दी जिससे दो कर्मचारी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह हादसा हिंगोरिया रेलवे फाटक के पास हुआ, जब नीमच और मंदसौर के बीच रेलगाड़ियों का आवागमन रोककर पटरियों पर रखरखाव का काम किया जा रहा था।

उन्होंने बताया,‘‘टॉवर वैगन ने सीएसएम (कंटीन्यूअस एक्शन टैम्पिंग) मशीन के वाहन को पीछे से हल्की टक्कर मारी। रेल पटरी पर चलने के दौरान दोनों वाहनों के बीच उचित दूरी कायम न रह पाने के कारण यह घटना हुई।’’

हादसे में घायल रेलवे कर्मचारी रामनरेश मीना ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में उनके दोनों पैरों में चोट आई है।

रामनरेश ने बताया,‘‘हम टॉवर वैगन में सामान जांच रहे थे कि अचानक टक्कर हो गई। मुझे टक्कर के कारण के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें मुझ समेत दो लोगों को चोटें आई हैं।’’

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त छह-सात कर्मचारी रेलवे के वाहनों में मौजूद थे और वे बिजली का काम कर रहे थे।

नीमच के जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल ने बताया कि रेल पटरियों पर हुए हादसे में घायल दो कर्मचारियों को अस्पताल लाया गया था।

उन्होंने बताया,‘‘इनमें से एक कर्मचारी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरा कर्मचारी भर्ती किए जाने के थोड़ी देर बाद स्वेच्छा से अस्पताल छोड़ कर चला गया।’’

इस बीच, रतलाम के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अश्विनी कुमार ने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की समिति से इस हादसे की विस्तृत जांच करायी जायेगी।

उन्होंने दावा किया कि इस घटना में रेलवे के केवल एक कर्मचारी को चोट आई।

अश्विनी कुमार ने यह भी कहा कि रेल यातायात पर इस हादसे का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा।

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार