प्रेम में पड़कर इस्लाम अपनाने वाले व्यक्ति ने फिर अपनाया हिंदू धर्म

प्रेम में पड़कर इस्लाम अपनाने वाले व्यक्ति ने फिर अपनाया हिंदू धर्म

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 10:36 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 10:36 PM IST

भोपाल, आठ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मुस्लिम लड़की से प्रेम के बाद दो वर्ष पूर्व धर्म परिवर्तन करने वाले युवक ने सोमवार को यहां धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पुनः हिंदू धर्म में वापसी कर ली।

जहांगीराबाद निवासी शुभम गोस्वामी ने मुस्लिम बनने के बाद अपना नाम अमन खान रख लिया था। उसने दावा किया कि प्यार में मिले धोखे और लड़की के परिवार वालों से तंग आकर उसने हिन्दू धर्म में वापसी का फैसला किया।

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की उपस्थिति में युवक ने प्राचीन गुफा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से घर वापसी की।

गोस्वामी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘ मैंने दबाव में धर्म परिवर्तन किया था और उसके बाद मैं अवसाद में आ गया था और यहां तक कि आत्महत्या की योजना बना रहा था। मैंने मंत्री सारंग के ‘जनदर्शन’ में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई थी, जिसके बाद उन्होंने घर वापसी का भरोसा दिलाया था।’’

सारंग ने कहा गोस्वामी ने उन्हें यह भी बताया कि 180 दिनों तक ‘जमात’ में भेजकर उसे पूरी तरह मानसिक और धार्मिक रूप से तोड़ने का षड्यंत्र रचा गया था।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, सुनियोजित तरीके से युवक को पांच महीने जेल तक भिजवा दिया गया था।

सारंग ने कहा, ‘ ‘लव जिहाद’ से पीड़ित हिंदू युवक-युवतियों के साथ हम मजबूती से खड़े हैं। धर्मांतरण, धमकियों और मानसिक शोषण का कोई भी प्रयास हमारे समाज और संविधान के खिलाफ है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसे अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है।

सारंग ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी प्रकार के बलपूर्वक, प्रलोभन देकर, धोखे से या विवाह के माध्यम से किए गए धर्मांतरण के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से सख्त कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस कानून को सख्ती से लागू कर रही है और किसी को भी सामाजिक-धार्मिक सौहार्द को तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन मुस्लिम पुरुषों द्वारा अन्य धर्मों की महिलाओं को प्रेम संबंधों और विवाह के जाल में फंसाकर उन्हें इस्लाम में धर्मांतरित करने की साजिश का आरोप लगाने के लिए करते हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र शोभना

शोभना

शोभना