इंदौर (मध्यप्रदेश), आठ दिसंबर (भाषा) इंदौर में न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का 73वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10 दिसंबर से शुरू होगा। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. वसंत डाकवाले ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल पांच दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस वर्ष न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रही है।
डाकवाले ने बताया कि ‘मस्तिष्क और रीढ़ की देखभाल में चुनौतियों पर विजय’ की थीम पर आयोजित हो रहे सम्मेलन में अमेरिका, यूरोप के विशेषज्ञ भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान 700 से अधिक वैज्ञानिक प्रस्तुतियां होंगी और परिचर्चाओं का आयोजन किया जाएगा।
भाषा हर्ष शोभना
शोभना