Gwalior Mahal Road News: 15 दिन में सातवीं बार धंसी महल रोड, 18 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण, देखें वीडियो

Gwalior Mahal Road News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल को जाने वाली "महल रोड" सांतवी बार धंसक गयी है।

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 11:10 AM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 11:10 AM IST

Gwalior Mahal Road News/ Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर की "महल रोड" सांतवी बार धंसक गयी ।
  • इस रोड का निर्माण महज 15 दिन पहले हुआ है।
  • कलेक्टर ने बनाई दो सदस्यीय जांच समिति।

ग्वालियर: Gwalior Mahal Road News: मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर जो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गृह जिला है। यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आते है, लेकिन ये शहर अब अपनी सड़कों के हालत पर रो रहा है। क्योंकि एक नही, दो नही बल्कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल को जाने वाली “महल रोड” सांतवी बार धंसक गयी है। सबसे हैरत की बात ये है कि, इस रोड का निर्माण महज 15 दिन पहले हुआ है, लेकिन 3-4 बारिश का पानी भी नही झेल सकी है।

यह भी पढ़ें: Panna News: बृहस्पति कुंड में डूबे 3 युवकों के शव बरामद, 36 घंटे के बाद SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू 

कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

Gwalior Mahal Road News: दरअसल इस रोड़ पर कुछ महीनों पहले 18 करोड़ रूपए की स्टॉम वाटर की पाइप लाइन डाली गयी थी। इस कारण से 6 महीने तक रोड़ बाधित भी रहा है। लेकिन जब उन्हें नई सड़क मिली, तो अब बार-बार धंसक रही है। हांलकि आईबीसी24 पर खबर दिखाएं जाने के बाद कलेक्टर ग्वालियर रूचिका सिंह चौहान ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जो पांच दिन में अपनी रिपोर्ट देगी, लेकिन इस बीच सड़क से गुजरने वाले लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

शीर्ष 5 समाचार