Mahant Mohan Bharti Threat: ‘एक महीने में जान से मार देंगे…’, इस चर्चित संत को हत्या की धमकी से मचा हड़कंप, शिवरात्रि आयोजन को लेकर कह दी ये बड़ी बात, देखें

Mahant Mohan Bharti Threat: ‘एक महीने में जान से मार देंगे...’, इस चर्चित संत को हत्या की धमकी से मचा हड़कंप, शिवरात्रि आयोजन को लेकर कह दी ये बड़ी बात, देखें

Mahant Mohan Bharti Threat/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • विदेशी नंबर से आई जान से मारने की धमकी
  • महंत मोहन भारती को हत्या की चेतावनी
  • संत समाज में उबाल

उज्जैन: Mahant Mohan Bharti Threat:  उज्जैन ज़िले के तराना तहसील स्थित पंचदशनाम जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वाराणसी के हनुमान घाट स्थित तिल भांडेश्वर महादेव मंदिर के महंत मोहन भारती को व्हाट्सएप के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

महंत मोहन भारती को हत्या की चेतावनी (Juna Akhara Ujjain)

जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे महंत के निजी मोबाइल नंबर पर एक विदेशी नंबर से धमकी भरे संदेश भेजे गए। बताया जा रहा है कि उक्त नंबर का कंट्री कोड साउथ कोरिया का है। संदेश में महंत पर मुसलमानों के खिलाफ बोलने और हिंदू धर्म के प्रचार का आरोप लगाते हुए उन्हें हत्या की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए महंत द्वारा आयोजित शिवरात्रि और हिंदू एकता से जुड़े कार्यक्रमों पर आपत्ति जताई और इन्हें बंद न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

विदेशी नंबर से आई जान से मारने की धमकी (Til Bhandeshwar Mahadev Temple Varanasi)

Mahant Mohan Bharti Threat:  संदेश में यहां तक लिखा गया कि एक महीने के भीतर महंत की हत्या कर दी जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही संत समाज में आक्रोश फैल गया है। मामले की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अब उक्त नंबर की जांच कर धमकी भेजने वाले की पहचान करने में जुटेगी।

यह भी पढ़ें

"जान से मारने की धमकी" का यह मामला कहां का है?

उत्तर: यह मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन ज़िले की तराना तहसील से जुड़ा है, जहां पंचदशनाम जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन भारती को व्हाट्सएप के माध्यम से "जान से मारने की धमकी" मिली है।

"जान से मारने की धमकी" किस माध्यम और किस नंबर से दी गई?

उत्तर: महंत मोहन भारती के निजी मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए धमकी भरे संदेश भेजे गए। यह संदेश एक विदेशी नंबर से आए थे, जिसका कंट्री कोड साउथ कोरिया बताया जा रहा है।

"जान से मारने की धमकी" मिलने के बाद प्रशासन की क्या कार्रवाई है?

उत्तर: मामले की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। पुलिस विदेशी नंबर की जांच कर धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटेगी।