Yuva Mahapanchayat
Yuva Mahapanchayat : भोपाल। कल 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती है। इस मौके पर मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए महापंचायत का आयोजित होने जा रही है। 23 और 24 जुलाई को यूथ महापंचायत होगी जिसमें सभी जिलों से चयनित आदर्श युवा और प्रेरक शामिल होंगे। इस महापंचायत में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के विजन में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा होगी। इस दौरान युवाओं में नेतृत्व कौशल भी विकसित किया जाएगा। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं से बड़ी संख्या में ‘यूथ महापंचायत’ से जुड़कर अपने अभिनव विचारों से आत्म-निर्भर और स्वर्णिम मध्य प्रदेश के निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ‘यूथ महापंचायत’ का उद्देश्य युवाओं को आदर्श युवा बनाना है।
ये भी पढ़ें- क्रॉस वोटिंग को लेकर सियासत शुरू, इस पार्टी ने वोट करने वाले विधायकों को बताया ‘विजनरी’
अच्छा प्रदर्शन करने पर मिलेगा पुरस्कार
Yuva Mahapanchayat : प्रदर्शन के आधार पर हर जिले से टॉप 6 युवाओं का सेलेक्शन हुआ है। सभी चयनित युवा 23-24 जुलाई को भोपाल में होने वाली राज्य स्तरीय ‘यूथ महापंचायत’ के लिए किया जाएगा। ‘यूथ महापंचायत’ में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले युवाओं की उपस्थिति में विचार-विमर्श के विभिन्न सत्र होंगे। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं और उनके प्रेरकों को पुरस्कृत किया जाएगा। दो दिवसीय इस आयोजन के जरिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के विजन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उनमें नेतृत्व कौशल भी विकसित किया जाएगा।