MP Betul News: खदान में बड़ा हादसा, छत गिरने से तीन लोगों की मौत, 10 से ज्यादा मजदूर दबे, मचा हड़कंप

MP Betul News: खदान में बड़ा हादसा, छत गिरने से तीन लोगों की मौत, 10 से ज्यादा मजदूर दबे, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 09:54 AM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 09:54 AM IST

MP Betul News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बैतूल के छतरपुर 1 खदान में छत गिरने से तीन कर्मचारियों की मौत हुई।
  • खदान प्रबंधन ने हादसे पर कोई बयान नहीं दिया, जिससे लापरवाही के आरोप उठ रहे हैं।
  • उच्च अधिकारियों द्वारा जांच शुरू की गई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी तक कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं।

बैतूल: MP Betul News मध्यप्रदेश के बैतूल में वेस्टर्न कोल फील्ड की छतरपुर 1 खदान में बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान के मुहाने से साढ़े तीन किलोमीटर अंदर एक फेज़ की छत गिरने से तीन कोयला खदान कर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। स्लैब गिरने के बाद ये खबर फैली थी कि हादसे में 10 से ज्यादा मजदूर दबे हुए हैं लेकिन दो घण्टे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन कर्मियों के शव बरामद हुए हैं । इस मामले में वेस्टर्न कोल फील्ड प्रबंधन के अधिकारी बयान देने से लगातार बच रहे हैं जिससे ये सन्देह गहरा रहा है कि खदान में कोई बड़ी लापरवाही हुई है।

Read More: Khandwa News: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में हादसा! नर्मदा नदी में डूबे दो सगे भाई, जलस्तर बनाए रखने में बांध प्रबंधन नाकाम 

MP Betul News बैतूल में वेस्टर्न कोल फील्ड की छतरपुर 1 खदान की 16 लेवल फेज़ में 10 मीटर लंबा छज्जा गिरने से तीन कर्मचारी दब गए। पहले ये खबर थी कि मलबे में आठ से दस मजदूर और कर्मचारी दबे हैं लेकिन लगभग तीन घण्टे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से केवल तीन लोगों के शव बाहर आए जिनमे दो माइनिंग स्टाफ थे और एक इंजीनियर था। बताया जा रहा है कि ये तीनो साढ़े तीन किलोमीटर अंदर कुछ जांच करने गए हुए थे। तीनों के शव कोल फील्ड के पाथाखेड़ा एरिया हॉस्पिटल लाए गए जहां खदान कर्मचारियो का हुजूम उमड़ पड़ा।

Read More: Rashifal Friday 07 March 2025: व्यापार में मिलेगी सफलता.. धन प्राप्ति का बन रहा योग, इन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा विशेष 

माइनिंग सेफ्टी के पदाधिकारियों के मुताबिक खदान के हर फेज़ में कंटीन्यू माइनिंग मशीन से एक बार मे 14 मीटर खुदाई होती है जिसके बाद माइनिंग दल मशीन सहित वहां से वापस लौट जाता है । इसके बाद खुदाई वाले हिस्से में एक्सपर्ट टीम छत को मजबूती देने के लिए बोल्टिंग करती है और इसके बाद ही कोई वहां वापस जा सकता है लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ और तीनों कर्मचारी बोल्टिंग से पहले ही बिना सेफ्टी के वापस अंदर गए और इसी दौरान ये घटना हुई । मजदूर संगठन मृतकों के लिए न्याय और जांच की माँग कर रहे हैं ।

Reed More: Bhopal Power Cut News: फटाफट निपटा लें जरूरी काम! शहर के इन 30 बड़े इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली, देखें लिस्ट

इस घटना की जांच करने वेस्टर्न कोल फील्ड के उच्च अधिकारी छतरपुर 1 कोयला खदान पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद डब्ल्यू सी एल के जिम्मेदार अधिकारी मामले को लेकर ना तो ब्रीफिंग करने सामने आए और ना घटना की कोई वजह बताई गई जिससे साफ है कि किसी ना किसी स्तर पर यहां कोई बड़ी लापरवाही हुई है जिसे उजागर करने से अधिकारी बच रहे है।

बैतूल में खदान हादसा कब हुआ था?

बैतूल में वेस्टर्न कोल फील्ड की छतरपुर 1 खदान में यह हादसा हाल ही में हुआ, जिसमें तीन कोयला खदान कर्मियों की मौत हो गई।

इस खदान हादसे में कितने लोग घायल हुए थे?

प्रारंभ में खबर थी कि मलबे में आठ से दस मजदूर दबे थे, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद केवल तीन कर्मचारियों के शव बरामद हुए।

हादसे की वजह क्या थी?

माइनिंग सेफ्टी के अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब तीन कर्मचारी खदान की छत को मजबूती देने के लिए बिना सेफ्टी के वापस अंदर गए थे, जबकि बोल्टिंग का काम होना था।

क्या खदान के प्रबंधन ने इस हादसे पर कोई बयान दिया है?

नहीं, वेस्टर्न कोल फील्ड प्रबंधन के अधिकारी अभी तक इस हादसे पर कोई बयान देने से बच रहे हैं, जिससे लापरवाही की आशंका और गहरी हो गई है।