Banjar River Accident Mandla : नदी में डूब रहा था दोस्त.. बचाने के लिए दो और युवकों ने लगाई छलांग, होटल मैनेजमेंट की क्लास खत्म होने के बाद गए थे घूमने
बंजर नदी में डूब रहे दोस्त को बचाने के दौरान डूबे दो युवक...Banjar River Accident Mandla: Two youths drowned while saving a friend who was..
Banjar River Accident Mandla: Image Source-IBC24
मंडला : Banjar River Accident Mandla कान्हा टाइगर रिजर्व के पास बंजर नदी में नहाने के दौरान एक दुखद हादसा हुआ। तीन युवक नदी में नहा रहे थे, तभी एक युवक जुकु मीना गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में बिहार निवासी ईश्वर शाह और असम निवासी हिरोक ज्योतिनाथ भी डूब गए। घटना लमना गांव स्थित साइट्रस प्राइम रिजॉर्ट के पास की है, जहां ये तीनों युवक होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए ठहरे हुए थे। एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव निकाले।
Banjar River Accident Mandla दरअसल,तीनों युवक यहां नहाने आए थे, तभी हादसा हो गया। घटना लमना गांव स्थित साइट्रस प्राइम रिजॉर्ट के पास की है। यहां तीनों युवक होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेने के लिए ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि बिहार निवासी 21 वर्षीय ईश्वर शाह, असम निवासी 21 वर्षीय हिरोक ज्योतिनाथ और अरुणाचल प्रदेश निवासी 19 वर्षीय जुकु मीना सुबह नदी में नहाने गए। इस बीच जुकु गहराई में चला गया और डूबने लगा, उसे बचाने के लिए ईश्वर और हिरोक पहुंचे। जुकु तो बच गया, लेकिन ईश्वर और हिरोक डूब गए।

Facebook



