बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस को रेत चोर और शराब माफिया बताया
मंडला सांसद युवक कांग्रेस द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र मे किए प्रदर्शन को लेकर नाराज थे
'मैं होता तो कांग्रेसियों की बजाता बारह..' - फग्गन सिंह कुलस्ते
BJP MP Faggan Singh Kulaste Statement: मंडला। बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें रेत चोर और शराब माफिया कहा है। इतना ही नहीं कुलस्ते ने ये भी कहा कि, मैं होता तो कांग्रेसियों की बारह बजा देता।
दरअसल, यूथ कांग्रेस ने सोमवार को आंदोलन किया था, जिसके बाद मंडला सांसद मंगलवार को युवक कांग्रेस द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र मे किए प्रदर्शन को लेकर नाराज थे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं होता तो कांग्रेसियों की बारह बजा देता। कांग्रेसियों को रेत चोर और शराब माफिया बताते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेसी रेत माफिया और शराब माफिया हैं।