Mandala news: जिला कलेक्टर के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा, लगाए ऐसे गंभीर आरोप
जिला कलेक्टर के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा Patwaris open front against indecent dictator collector, District Collector Saloni Sidana, Allegations of indecent behavior on District Collector Saloni Sidana
District Collector Saloni Sidana accused of indecent behavior by Patwaris
Patwaris open front against indecent dictator collector: मंडला। जिले के पटवारियों ने जिला कलेक्टर सलोनी सिडाना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटवारियों का कहना है कि कलेक्टर (District Collector Saloni Sidana) ने न केवल पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष से अभद्र व्यवहार किया बल्कि जेल भेज देने की धमकी दी ।
Read More: लापरवाही की भेंट चढ़ा महामाया तालाब, खुलासा होने पर अधिकारी कर रहे ऐसी बात
आरोप यह भी है कि कलेक्टर (District Collector Saloni Sidana) ने जिले के सभी पटवारियों को गुंडा कहा जिससे आक्रोशित पटवारियों ने कलेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया और कलेक्टर (District Collector Saloni Sidana) को हटाने की मांग की है। इस विषय को लेकर पटवारियों में सीएम, राजस्व मंत्री और कमिश्नर जबलपुर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है ।
Read More: माफियाओं के हौसले बुलंद.. वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से किया घातक हमला, बीट गार्ड की हालत गंभीर
पूरे मामले को लेकर कलेक्टर (District Collector Saloni Sidana) ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पटवारी संघ के अध्यक्ष गीतू पटवारी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही थी। पटवारियों को प्रशिक्षण में आने से जबरिया रोका जा रहा था। श्री बैरागी को समझाइश दी गई कि ये कार्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः आपके विरुद्ध ऐसा करने पर कार्रवाई की जा सकती है, जिससे बचने पटवारी और पटवारी संघ ये हथकंडा अपना रहा है। IBC24 से चंद्रेश खरे की रिपोर्ट

Facebook



