अब किसानों को मिलेगा 6000 रुपये सालाना, मुख्यमंत्री के ऐलान से कृषकों में ख़ुशी की लहर

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 11:25 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 11:25 PM IST

Kisano ka Har Saal 6 Hajar Rypaye

भोपाल: चुनावी साल में किसानों पर सौगातों की बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह की चौहान किसानो के लिए पहले ही अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, (Kisano ka Har Saal 6 Hajar Rypaye) इसी बीच अब शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया हैं की प्रदेश के किसानो को प्रतिमाह छह हजार रूपये और इस तरह प्रतिवर्ष १२ हजार रुपए मिलेंगे।

गुरुवार को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, होगी अपार धन की प्राप्ति, बन रहा महायोग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें