Mandla News: कॉलेज छात्रों की हैवानियत कैमरे में कैद, आधा दर्जन छात्रों ने मिलकर स्कूल स्टूडेंट को पीटा, वीडियो वायरल

Mandla News: कॉलेज छात्रों की हैवानियत कैमरे में कैद, आधा दर्जन छात्रों ने मिलकर स्कूल स्टूडेंट को पीटा, वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 11:39 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 11:39 PM IST

Mandla News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंडला में छात्रों की दबंगई,
  • स्कूल छात्र को बेरहमी से पीटा.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई मारपीट,

मंडला: Mandla News: मंडला जिले से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें कॉलेज के छात्रों द्वारा एक स्कूली छात्र की बेरहमी से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना अंजनिया चौकी क्षेत्र स्थित रानी दुर्गावती महाविद्यालय से जुड़ी बताई जा रही है।

Read More : ईडी कोर्ट का बड़ा फैसला, आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसा मृतक कर्मचारी का परिवार, पत्नी, बेटे और बहू को इतने साल की सजा

Mandla News: मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज के करीब आधा दर्जन छात्रों ने संदीपनी स्कूल के एक छात्र को किसी बात पर घेर लिया और उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मारपीट के दौरान कुछ अन्य छात्र इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे और बाद में उसे एडिट कर सोशल मीडिया पर रील्स के रूप में अपलोड भी कर दिया।

Read More : बिना MIC मंजूरी के गलियों के बदले नाम, IBC24 की खबर पर नगर निगम ने हटाया बोर्ड, अब पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

Mandla News: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित छात्र किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हमलावर छात्र लगातार उस पर हमला कर रहे हैं। यह घटना करीब 4–5 दिन पुरानी बताई जा रही है, जो अब सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है। वीडियो वायरल होते ही अंजनिया चौकी पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।

"मंडला कॉलेज छात्रों द्वारा पिटाई" का वीडियो कब सामने आया?

"मंडला कॉलेज छात्रों द्वारा पिटाई" का वीडियो घटना के 4-5 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

"मंडला कॉलेज छात्रों द्वारा पिटाई" में कितने छात्र शामिल थे?

"मंडला कॉलेज छात्रों द्वारा पिटाई" में करीब आधा दर्जन (6) छात्र शामिल बताए जा रहे हैं।

"मंडला कॉलेज छात्रों द्वारा पिटाई" का शिकार कौन छात्र था?

इस घटना में संदीपनी स्कूल का एक छात्र पीड़ित था, जिसे कॉलेज छात्रों ने घेरकर पीटा।

क्या "मंडला कॉलेज छात्रों द्वारा पिटाई" के आरोपियों की पहचान हुई है?

पुलिस द्वारा "मंडला कॉलेज छात्रों द्वारा पिटाई" के आरोपियों की पहचान प्रक्रिया जारी है और जांच चल रही है।

"मंडला कॉलेज छात्रों द्वारा पिटाई" पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।