Reported By: Devendra Kumar Raidas
,MLA Chainsingh Warkade/Image source: IBC24
मंडला: MLA Chainsingh Warkade: जिले की निवास विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चैन सिंह वरकड़े इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे देवी विसर्जन के दौरान निकाले गए चल समारोह में छत्तीसगढ़ी गीतों की धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में विधायक वरकड़े अपने समर्थकों और क्षेत्रवासियों के साथ पूरे जोश और उत्साह के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। पारंपरिक वेशभूषा में रंग-बिरंगी रोशनी और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच विधायक की यह सहज, उत्सवी और जनसंपर्क से भरी प्रस्तुति जनता को बेहद पसंद आ रही है।
MLA Chainsingh Warkade: लोगों का कहना है कि विधायक वरकड़े का इस तरह से आम लोगों के साथ घुल-मिलकर त्योहार मनाना उनकी जनप्रियता और जमीन से जुड़ाव को दर्शाता है। वीडियो पर हजारों लाइक, शेयर और कमेंट्स आ रहे हैं जिनमें लोग उनकी सादगी और जोश की तारीफ कर रहे हैं।