Narmada River Drowns 2 Girls: नर्मदा नदी में अचानक डूबीं 2 बच्चियां, एक की सुरक्षित रेस्क्यू, दूसरी की तलाश जारी

नर्मदा नदी में अचानक डूबीं 2 बच्चियां, एक की सुरक्षित रेस्क्यू...Narmada River Drowns 2 Girls: 2 girls suddenly drowned in Narmada river

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 11:50 AM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 11:51 AM IST

Narmada River Drowns 2 Girls | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मण्डला- नर्मदा नदी में डूबी 2 बच्चियां
  • परिजनों ने एक बच्ची को सुरक्षित निकाला
  • एक लापता बच्ची की तलाश जारी

मण्डला: Narmada River Drowns 2 Girls:  मण्डला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित कुंभ स्थल घाट पर नर्मदा नदी में डूबने से दो बच्चियां लापता हो गईं। परिजनों द्वारा एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन दूसरी बच्ची की तलाश अभी भी जारी है।

Read More :  Raipur News: छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज, सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल

Narmada River Drowns 2 Girls:  घटना के बाद स्थानीय लोगों और एसडीईआरएफ (State Disaster Emergency Response Force) की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एसडीईआरएफ की टीम नर्मदा नदी में लापता बच्ची की तलाश में जुटी हुई है ताकि उसे सुरक्षित निकाला जा सके।

Read More :  CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

Narmada River Drowns 2 Girls:  परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों बच्चियां घाट पर खेल रही थीं, तभी हादसा हुआ। फिलहाल प्रशासन और पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है।

"मण्डला नदी डूबने की घटना" में कितनी बच्चियां डूब गईं थीं?

"मण्डला नदी डूबने की घटना" में दो बच्चियां डूब गईं थीं, जिनमें से एक को सुरक्षित निकाल लिया गया है और दूसरी की तलाश जारी है।

क्या "मण्डला नदी डूबने की घटना" में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया?

हां, "मण्डला नदी डूबने की घटना" के बाद एसडीईआरएफ और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

"मण्डला नदी डूबने की घटना" के दौरान बच्चियां क्या कर रही थीं?

"मण्डला नदी डूबने की घटना" के दौरान दोनों बच्चियां घाट पर खेल रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।

"मण्डला नदी डूबने की घटना" में कौन-कौन सी टीमें रेस्क्यू में शामिल हैं?

"मण्डला नदी डूबने की घटना" में एसडीईआरएफ और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं।

"मण्डला नदी डूबने की घटना" के बाद क्या प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की गई है?

"मण्डला नदी डूबने की घटना" के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।