Mandsaur News: केले के पत्ते लपेट कलेक्टर ऑफिस पहुँचा युवक, प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन कर कह दी ये बड़ी बात

Mandsaur News: केले के पत्ते लपेट कलेक्टर ऑफिस पहुँचा युवक, प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन कर कह दी ये बड़ी बात

Mandsaur News: केले के पत्ते लपेट कलेक्टर ऑफिस पहुँचा युवक, प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन कर कह दी ये बड़ी बात

Mandsaur News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 15, 2025 / 07:04 pm IST
Published Date: July 15, 2025 7:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केले के पत्ते लपेटकर पहुंचा युवक,
  • जनसुनवाई में पहुंचा अनोखे अंदाज़ में,
  • अवैध धर्मशाला निर्माण पर कार्रवाई की उठाई मांग,

मंदसौर/शुभम मालवीय : Mandsaur News:  जनसुनवाई के दौरान तरह-तरह के अनूठे प्रदर्शनों के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले, मंदसौर जिले में आज एक और बड़ा मामला सामने आया है। यहां ग्राम लाला खेड़ा में शासकीय जमीन पर, दबंगों द्वारा एक निजी धर्मशाला का निर्माण करने से नाराज गांव के ही एक युवक की शिकायत पर प्रशासनिक कार्रवाई न होने से शिकायतकर्ता आज शरीर पर केले के पत्ते लपेटकर कलेक्टर कार्यालय जा पहुंचा।

Read More : महाकाल मंदिर में कपल डांस और रीलबाज़ी पर बवाल, अशोभनीय वीडियो देख भड़के श्रद्धालु, पुजारी महासंघ ने जताई नाराजगी

Mandsaur News:  दरअसल ये गांव लाला खेड़ा में शासकीय जमीन पर कुछ समाज के लोगों द्वारा बनाई गई इस धर्मशाला के मामले की गांव के ही पन्नालाल सेन नामक युवक ने साल भर पहले ही कलेक्टर और मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के अलावा प्रधानमंत्री को शिकायत की थी। हालांकि दलोदा तहसीलदार ने केस की जांच कर इस धर्मशाला को अवैध मानते हुए ग्राम पंचायत को अपने में कब्जे में लेकर सार्वजनिक उपयोग करने के आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन उसे आदेश का आज तक प्रशासनिक पालन न होने से नाराज युवक ने आज प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए यह हथकंडा अपनाया है।

 ⁠

Read More : Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला धमाके के साथ धरती पर करेंगे एंट्री, अंतरिक्ष से वापसी पर अनोखा स्वागत, किसान ने अनाज से बनाए पोर्ट्रेट

Mandsaur News:  मंदसौर जिले की दलौदा तहसील का निवासी पन्नालाल सेन नामक युवक आज दोपहर के वक्त जनसुनवाई के दौरान अपने शरीर पर केले के पत्तों को लपेटकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गया। पन्नालाल का आरोप है कि ग्राम लाला खेड़ा के सर्वे क्रमांक 531 के भूखंड क्रमांक 299 की एक बीघा जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने निजी हित की मंशा से एक धर्मशाला का निर्माण कर दिया है। उसका आरोप है कि केवल चुनिंदा समाज के लोगों ने ही उनके उपयोग के लिए इस जमीन पर धर्मशाला बनाकर ग्राम वासियों से पैसा वसूलने का काम शुरू कर दिया है।

Read More : गुरुजी नशे में टल्ली, शिक्षा का मंदिर शर्मसार! नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे 14 शिक्षक, कब होगी सख्त कार्रवाई?

Mandsaur News: उसने बताया कि इस मामले की शिकायत वह पिछले साल की 30 जून को ही प्रशासन को कर चुका है, लेकिन समय पर सुनवाई न होने से उसने मामले की शिकायत मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी कर दी थी। हालांकि बाद में इस मामले में दलोदा तहसीलदार नीलेश पटेल ने पूरे प्रकरण की जांच कर शासकीय जमीन पर बनी इस धर्मशाला को शासकीय घोषित करने का भी आदेश जारी कर दिया। इस आदेश में तहसील न्यायालय ने ग्राम पंचायत को उक्त भवन अपने कब्जे में लेकर सार्वजनिक उपयोग का भी आदेश दिया है।

Read More : Aasif Khan: पंचायत फेम एक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल से तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Mandsaur News: लेकिन तहसील न्यायालय के इस पालन का प्रशासनिक अधिकारियों ने आज तक पालन नहीं किया। लिहाजा इस मामले से नाराज शिकायतकर्ता आज केले के पत्ते लपेटकर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करने जनसुनवाई में पहुंच गया। शिकायतकर्ता पन्नालाल सेन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासकीय जमीन को सार्वजनिक हित में सौंपने की इस कार्रवाई में वह निजी खर्च वहन करते-करते अब बदहाली के मुकाम पर पहुंच गया है। अब उसके पास पहनने के लिए कपड़े तक के भी पैसे नहीं बचे। लिहाजा उसने यह हथकंडा अपना कर प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश की है।

Read More : Teacher Viral Video: स्कूल में शराब के नशे में धुत्त मिला प्रधानपाठक, डायल 112 की मदद से पकड़कर पहुंचाया थाने, ग्रामीणों में आक्रोश

Mandsaur News: उधर इस मामले में मंदसौर के एसडीएम एस एल शाक्य ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी उन्हें है और उन्होंने तहसील के अधिकारी को आदेश देकर मामले की तत्काल सुनवाई करते हुए प्रकरण का निराकरण शासन के हित में पहले ही करवा दिया है। उन्होंने बताया कि वह भवन और परिसर अब शासकीय भी घोषित हो चुका है।

Read More : Alirajpur News: कांग्रेस विधायक के बेटे पुष्पराज का कहर, कार से आरक्षक को कुचलने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Mandsaur News: गौरतलब है कि प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई से नाराज मंदसौर में कई लोग जनसुनवाई के दौरान यहां पहले भी अनूठे प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसमें लोट लगाते हुए शिकायतकर्ता और गुहार लगाते लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में जहर तक खा लिया है। ऐसे ही मामलों में आज यह एक और बड़ा उदाहरण सामने आया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।