Mandsaur Viral Video: क्लासरूम में छात्र लाया एयरगन, फिर खुलेआम बनाई इंस्टा रील, वायरल वीडियो से मचा बवाल

Mandsaur Viral Video: क्लासरूम में छात्र लाया एयरगन, फिर खुलेआम बनाई इंस्टा रील, वायरल वीडियो से मचा बवाल

Mandsaur Viral Video: क्लासरूम में छात्र लाया एयरगन, फिर खुलेआम बनाई इंस्टा रील, वायरल वीडियो से मचा बवाल

Mandsaur Viral Video | Image Source | IBC24

Modified Date: July 3, 2025 / 07:52 pm IST
Published Date: July 3, 2025 7:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंदसौर के स्कूल में छात्र लाया एयरगन,
  • बनाई इंस्टाग्राम रील, वायरल वीडियो,
  • स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल,

मंदसौर: Mandsaur Viral Video:  जिले के शामगढ़ स्थित अल्फा प्राइवेट स्कूल में एक छात्र द्वारा कक्षा में एयरगन लेकर पहुंचने का मामला सामने आया है। छात्र ने स्कूल परिसर में ही एयरगन के साथ एक इंस्टाग्राम रील बनाई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह घटना शामगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

Read More : Barmer News: बस में अकेली सफर कर रही युवती से छेड़छाड़! कंडक्टर और ड्राइवर ने किए अश्लील इशारे, वीडियो दिखाने की कोशिश, अब दोनों सलाखों के पीछे

Mandsaur Viral Video:  वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग छात्र और उसके परिजनों से बातचीत की है तथा उन्हें समझाइश भी दी गई है। वहीं स्कूल प्रबंधन से भी इस चूक पर जवाब मांगा गया है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि छात्र स्कूल में न केवल मोबाइल लेकर पहुंचा बल्कि कॉपी के अंदर एयरगन छिपाकर लाया और टीचर्स एवं स्कूल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह लापरवाही स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

 ⁠

Read More : Kharora Murder Case: बहन के प्यार में आशिक बन गया भाई, पर नाबालिग किसी और से करती थी बात, एकतरफा प्रेम में हैवान ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

Mandsaur Viral Video: पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो अल्फा इंग्लिश स्कूल का है और वीडियो में स्पष्ट रूप से छात्र को एयरगन के साथ देखा जा सकता है। टीआई धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि छात्र की उम्र को देखते हुए उसे और उसके माता-पिता को समझाइश दी गई है लेकिन स्कूल प्रबंधन को भी लापरवाही के लिए नोटिस जारी किया गया है। स्कूल प्रबंधक ने जानकारी दी है कि उन्होंने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच शुरू कर दी है। साथ ही छात्र को समझाइश दी गई है और परिजनों को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Read More : Indore Love Jihad: फिर सामने आया लव जिहाद का मामला! फ्लैट में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो युवक, कांग्रेस पार्षद पर लगे ये आरोप

Mandsaur Viral Video:  यह मामला केवल एक छात्र की नादानी नहीं बल्कि स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक को भी दर्शाता है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर चूक कहां हुई और आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।