राजभवन तक मार्च..Congress हुई Recharge
March to Raj Bhavan : भोपाल में कांग्रेस ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है। पहले एक आमसभा में हजारों कांग्रेसी जुटे फिर रैली की शक्ल में राजभवन
March to Raj Bhavan
भोपाल : March to Raj Bhavan : भोपाल में कांग्रेस ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है। पहले एक आमसभा में हजारों कांग्रेसी जुटे फिर रैली की शक्ल में राजभवन कूच किया। इस दौरान उत्साही कांग्रेसियों ने बेरिकेड तोड़ा तो पुलिस ने वाटर कैनन चला दी। सैकड़ों कांग्रेसियों को गिरफ्तार भी किया गया। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कार्यकर्ता जोश से भरे दिखे तो लगे हाथ कमलनाथ ने चुनाव जिताने की भी अपील कर दी। बीजेपी भला क्यों चुप रहती, उसने कांग्रेस के प्रदर्शन को राजनीति चमकाने का हथकंडा बता दिया।
यह भी पढ़ें : मानवता की हदें पार! युवक को 2 दिनों तक बनाकर रखा बंधक, फिर दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम
March to Raj Bhavan : मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष में कांग्रेस सदन से सड़क तक संघर्ष कर रही है। एक ओर विधानसभा में जीतू पटवारी के निलंबन सहित दूसरे मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है तो दूसरी ओर राजभवन तक मार्च निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ भी जोरदार विरोध जताया गया। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को पीसीसी चीफ ने मध्यप्रदेश के भविष्य से जोड़कर कार्यकर्ताओं से चुनाव जिताने का भी आह्वान कर दिया।
यह भी पढ़ें : इन गुरू मंत्रों का प्रतिदिन करें जाप, कठिन से कठिन मार्गों पर मिलेगी सफलता
March to Raj Bhavan : कांग्रेस के वार को नाकाम करने के लिए बीजेपी ने सदन में तो मोर्चाबंदी कर ही रखी है.. सड़क पर भी कांग्रेस के प्रदर्शन को फेल बता रही है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि विरोध के नाम पर कांग्रेस सिर्फ राजनीति चमका रही है।
चुनावी साल में सियासी शोर बढ़ना लाजिमी है लेकिन क्या इस शोर में जनता की आवाज कहीं दब तो नहीं रही। क्या वाकई जनहित के मुद्दे उठाए जा रहे हैं या कोरी सियासत हो रही है? बड़ा सवाल है कि जनता किसके साथ खड़ी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



