Reported By: Neeraj Yogi
,Guna News/ Image Credit: IBC24
गुना: Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के चकदेवपुर गांव में 27 साल की करिश्मा धाकड़ की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। चार साल पहले ब्याही गई करिश्मा ने ज़हर खा लिया या खिलाया गया? या मौत के पीछे कोई और ही वजह है, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा। लेकिन युवति के मौत के बाद मृतिका के परिजनों ने गुना जिला अस्पताल के बाहर ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
Guna News: मृतका के परिजनों का कहना है कि, दहेज की वजह से उसे जबरन मौत के घाट उतार दिया। इधर मृतिका का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह सामने आ सकेगी। म्याना थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने फिलहाल मामला संज्ञान में लिया है।