IBC24 Janjatiya Pragya: आदिवासी खेल प्रतिभाओं के उत्थान के लिए सरकार किस तरह काम कर रही है? मंत्री विश्वास सारंग ने बताया क्या है रोड मैप

IBC24 Janjatiya Pragya: आदिवासी खेल प्रतिभाओं के उत्थान के लिए सरकार किस तरह काम कर रही है? मंत्री विश्वास सारंग ने बताया क्या है रोड मैप

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 08:51 PM IST

BC24 Janjatiya Pragya

भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर IBC24 आज एक जनजातीय प्रज्ञा करने कर रहा है। जिसकी शुरूआत दोपहर दो बजे से हो चुकी है, राजधानी भोपाल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों पर संवाद के साथ जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विमर्श किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव समेत प्रदेश की कई बड़ी शख्सियत IBC24 के मंच पर भविष्य का रोड मैप बताएंगे।

IBC24 Janjatiya Pragya आदिवासी खेल प्रतिभाओं के उत्थान के लिए सरकार किस तरह काम कर रही है?

इसी कड़ी में IBC24 के मंच पर विश्वास सारंग ने कहा कि मैं इसको केवल खेल तक ही सीमित नहीं रखूंगा। हमारी सरकार आदिवासियों के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। आदिवासी क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट के साथ-साथ उनके कम्युनिटी डेवलपमेंट, उनकी आर्थिक पक्ष, उनका सामाजिक और उनका राजनीतिक पार्टिसिपेशन इस सब विषय पर हमारी सरकार बहुत अच्छे से काम कर रही है और मैं यह मानता हूं कि मध्य प्रदेश की बहुत बड़ी उपलब्धि यह है कि हमारे यहां बहुत ही समृद्ध आदिवासी समुदाय है, जो कि प्रदेश के विकास में भी लगा है और जब हम जैसा मैंने कहा समृद्ध आदिवासी समाज जो कि यह सुनिश्चित करता है कि वो समाज की उन्नति में अपना भरपूर योगदान दें। इसलिए यदि हम समग्र समाज की बात करते हैं और जागरूक समाज की बात करते हैं तो खेल उसमें एक बहुत महत्वपूर्ण आयाम है क्योंकि खेल के माध्यम से हम व्यक्ति को नागरिक बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण करते हैं। व्यक्ति शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से सुदृढ़ हो उसमें खेल एक बहुत बड़ा आयाम है। बहुत महत्वपूर्ण आयाम है। तो हम लगातार काम कर रहे हैं। इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में खेल खेल मैदान और वहां के खिलाड़ियों का उन्नयन इसको लेकर हम लगातार काम करते हैं और हम देखते हैं यदि हम आदिवासी परंपराओं की बात करें तो बहुत सारे ऐसे खेल हैं जो आदिवासी परंपराओं में बहुत दक्षता के साथ खेले जाते थे। चाहे हम तीरंदाजी की बात करें या हम बाकी खेलों की बात करें जो कि पुरातन काल से आदिवासी समुदाय में बहुत दक्षता के साथ खेले जाते थे। तो उनका उन्नयन मध्यप्रदेश में हो उसके लिए हम काम कर रहे हैं और हम ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट जो है आदिवासी विकास विभाग जो है उसके साथ मिलकर विगत दिनों मध्य प्रदेश में ट्राइबल वेलफेयर डेवलपमेंट का जो विभाग है उसने खेल मैदानों का निर्माण किया था तो वो खेल मैदान समुचित रूप से वहां पर खेल हो सके उसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।

IBC24 का ‘महामंथन’ कार्यक्रम क्या है?

यह मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम है, जिसमें जनहितकारी योजनाओं, उपलब्धियों और जनजातीय समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।

‘IBC24 Janjatiya Pragya’ में किस विषय पर मुख्य फोकस है?

कार्यक्रम में आदिवासी समाज के विकास, उनकी शिक्षा, खेल प्रतिभाओं, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष विमर्श किया जा रहा है।

आदिवासी खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने पर विश्वास सारंग ने क्या कहा?

विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार खेल को सिर्फ खेल नहीं बल्कि व्यक्ति के संपूर्ण विकास का माध्यम मानती है। आदिवासी क्षेत्रों में खेल मैदानों और खिलाड़ियों के उत्थान पर लगातार काम किया जा रहा है।