MP Cabinet Meeting : मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी
MP Cabinet Meeting Latest Update : Mohan cabinet meeting ends, these important proposals got approval
Maharashtra CM Oath Ceremony। Image Credit: File Image
MP Cabinet Meeting Latest Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। जिसमें कनाडा के बॉम्बार्डियर से ₹233 करोड़ में एक नया जेट खरीदना, ₹23 करोड़ के निवेश से विधानसभा को पेपरलेस सिस्टम में बदलना और ₹9271 करोड़ की सात सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी देना शामिल है। साथ ही इंदौर के सांवेर में एक नई जेल के निर्माण के लिए ₹217 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
MP Cabinet Meeting Latest Update : इस कैबिनेट बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली है। जिसमें विमुक्त घुमंतु और अर्धघुमंतु वर्ग को एससी एसटी से कम छात्रवृत्ति मिलती थी। जो छात्रवृत्ति इन वर्गों को दी जाती है। यही घुमंतु और अर्ध घुमंतु को भी दी जाएगी। वहीं सीधी जिले में बोकारो नदी पर सिंचाई योजना शुरू होगी। 3310 हेक्टेयर जमीन पर 11 गांव के दस हजार से ज्यादा किसानों को फायदा होगा। इसके लिए 46 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी गई है।

Facebook



