17 devotees drowned in Chambal river, 7 people died
मुरैना। जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जिले में चम्बल नदी पार करते समय 17 श्रद्धालु पानी में बह गए है। इनमें से 10 लोग पानी में तैरकर राजस्थान की तरफ बाहर निकल आये और 7 लोग पानी में डूब गए है। घटना के बाद गोताखोरों ने तीन लोगों के शव पानी से बाहर निकाल लिया है, वहीं अभी तक चार लोग लापता है। ये सभी एक ही परिवार के हैं।
घटना टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट की है। चम्बल में डूबने वाले सभी श्रद्धालु शिवपुरी जिले के बताए गए है। बताया जा रहा है कि कुशवाह समाज के लोग शिवपुरी से पैदल-पैदल करौली माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुचने के बाद गोताखोरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू शुरू कर दिया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें