Due to unknown reasons minor committed suicide by jumping into Chambal river
मुरैना। जिले के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर चंबल नदी में नाबालिक बच्ची ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसैद के पैंटून पुल से पूजा निषाद 15 वर्ष निवासी बामनटूला पिनाहट उप्र ने चंबल नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। गोताखोरों ने तीन घंटे चंबल नदी में तलाशी की तब किसोरी का शव मिल सका। पुलिस के अनुसार पूजा अपनी बुआ के गांव नयापुरा उसैद अपनी मां के साथ आई थी।
सूचना मिली की मां-बेटी दोनों ही भागवत कथा सुन रही थीं तभी अचानक बीच में छोड़कर पैदल अपने घर उप्र लौटने लगी। चंबल नदी स्थित पैंटून पुल में नदी के बीचो-बीच पहुंचते ही पूजा ने अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर मां चिल्लाई। इसके बाद आसपास के लोगों ने नदी में ढूंढने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना प्रभारी ऋषिकेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों की मदद से नदी में बच्ची को ढूंढना शुरू किया।
लड़की का शव 3 घंटे बाद चंबल नदी से निकाला गया और उसका पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। भागवत कथा सुनने के दौरान मां और बेटी में विवाद हो गया विवाद के कारणों का तो पता नहीं चल पा रहा है लेकिन पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही पता चल पाएगा के लड़की ने आत्महत्या क्यों की। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें