Firing In Morena : जिले के इस गांव में गोलीबारी आमबात! दहशत फैलाने बदमाशों ने बीच सड़क में ठोके कई राउंड, वीडियो हुआ वायरल
जिले के इस गांव में गोलीबारी आमबात! दहशत फैलाने बदमाशों ने..Firing In Morena: Firing is common in this village of the district! To spread....
Firing In Morena: Image Source-IBC24
मुरैना : Firing In Morena जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं, जहाँ लोग खुलेआम लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग कर रहे हैं और इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये फायरिंग घटनाएँ जन्मदिन पार्टी, शादी समारोह और अन्य आयोजनों के दौरान होती हैं। हाल ही में रतीराम पुरा टोल प्लाजा पर 50 से अधिक राउंड फायरिंग की घटना सामने आई, जिसमें किसी विवाद की बजाय सिर्फ अपनी दहशत बनाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और असंतोष की भावना बढ़ रही है।
Firing In Morena चंबल इलाके में यह घटनाएँ आम होती जा रही हैं, जहाँ फायरिंग करने वाले लोग सोशल मीडिया पर उनके वीडियो अपलोड करते हैं, फिर भी पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाती। ऐसा माना जा रहा है कि इन अपराधियों के पीछे कुछ स्थानीय राजनेताओं का संरक्षण है, जिससे पुलिस और प्रशासन उनकी गिरफ्तारी से बचते हैं और कार्रवाई नहीं होती।
रतीराम पुरा टोल फायरिंग:
Firing In Morena 19 जनवरी को रतीराम पुरा टोल प्लाजा पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें ठेकेदारों द्वारा आधा दर्जन बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब यह पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंच चुका है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और उनके शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त करवाए जाएंगे।
पुलिस की कार्रवाई:
Firing In Morena अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने पुष्टि की है कि रतीराम पुरा टोल पर हुई फायरिंग का वीडियो मिल चुका है और उसकी जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर दोषियों को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हर्ष फायरिंग के वीडियो के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Facebook



