Rewa Borewell Rescue
मुरैना। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि देश में सात चरण में मतदान होंगे। वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां चार चरणों में मतदान होंगे और 4 जून को परिणाम जारी होंगे। गौर करने वाली बात ये है कि जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे दल-बदल का सिलसिला और भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मुरैना जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
जिले के 100 से ज्यादा कांग्रेसियों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बता दें कि जौरा कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष ने भी बीजेपी ज्वाइन की है। इन सभी को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।