यहाँ बाइक सवार 3 शिक्षकों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, पसरा मातम

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 05:50 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 05:56 PM IST

morena Big Road Accident News

मुरैना: मध्यप्रदेश राज्य के जिलों में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन सामने आते छोटे-बड़े सड़क दुर्घटनाओं में वाहन सवारों की मौत हो रही है। (Morena Big Road Accident News) जिला पुलिस के यातायात विभाग की सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी ऐसे में बेअसर साबित हो रही है।

विश्व आदिवासी दिवस पर बिखरी कला-संस्कृति की अद्भुत छटा, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति, देखें वीडियो

वही बुधवार मुरैना जिले में सामने आये एक ह्रदय विदारक सड़क हादसे में तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनो ही एक बाइक पर सवार थे। वे तीनो रजौधा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से वापिस लौट रहे थे। इसी दौरन नगर थाना क्षेत्र के खोड के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों ही शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। (Morena Big Road Accident News) बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें