Morena Gang Rape News: पति ने कराया अपनी ही पत्नी का गैंगरेप.. संतान की चाहत में दो मजदूरों को सौंप दी बीवी और फिर..

  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 02:08 PM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 02:08 PM IST

pati ne karaya biwi ka rape

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक विवाहिता से सामूहिक बलात्कार का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। संतान पाने की चाहत में पति ने अपनी बीवी का खुद ही दो लोगों से गैंगरेप कराया। पीड़ित महिला जैसे-तैसे अपने मायके लौटी फिर अपनी माँ के साथ सीधे थाने पहुंची और इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।

Naxalites Latest News: नक्सलियों का खूनी खेल.. 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट.. दोनों पर मुखबिरी का शक था, जिम्मेदारी भी ली

पुलिस के सौंपे तहरीर में पीड़िता ने बताया हैं कि उसकी शादी को 6 साल हो गए हैं लेकिन कोई बच्चा नहीं हुआ। पति को बेटे की चाहत है और वो कई बार इसे लेकर उसे प्रताड़ित भी कर चुका है लेकिन इस बार तो पति ने सारी हदें पार कर दीं। पति ने बेटे की चाहत में अपने ही दो मजदूर साथियों से बीवी का गैंगरेप करा दिया।

IAS Avinash Champawat News: छत्तीसगढ़ वापस लौट रहे हैं IAS अविनाश चम्पावत.. दो साल से डेपुटेशन पर थे 2003 बैच के ये अधिकारी

फ़िलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी पति और बलात्कार की वारदात को अंजाम देने वाले उसके दो मजदूर दोस्तों को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस पीड़िता के मेडिकल चेकअप बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें