Morena News: ‘मेरा बच्चा बदल दिया!’, जिला अस्पताल में नवजात बदलने पर मची अफरा-तफरी, परिजनों ने किया हंगामा, अब होगी DNA जांच

Morena News: 'मेरा बच्चा बदल दिया!', जिला अस्पताल में नवजात बदलने पर मची अफरा-तफरी, परिजनों ने किया हंगामा, अब होगी DNA जांच

Morena News: ‘मेरा बच्चा बदल दिया!’, जिला अस्पताल में नवजात बदलने पर मची अफरा-तफरी, परिजनों ने किया हंगामा, अब होगी DNA जांच

Morena News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 24, 2025 / 09:41 am IST
Published Date: July 24, 2025 9:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • जिला अस्पताल में नवजात बदलने का आरोप,
  • परिजनों ने किया हंगामा,
  • अस्पताल में अफरा-तफरी,

मुरैना: Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिलाअस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक दंपति ने अस्पताल प्रशासन पर नवजात शिशु को बदलने का गंभीर आरोप लगाया। अस्पताल में करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया लेकिन अब मामला डीएनए जांच तक पहुंच चुका है।

Read More : महिला से मिलने घर गया था एसआई, बंधक बनाकर महिलाओं ने की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

क्या है पूरा मामला

Morena News: घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल अस्पताल में पहुंचा,मामले की सूचना जैसे ही अस्पताल प्रशासक को मिली वह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाई थी इसके अलावा मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की भी बात कही गई। जानकारी के अनुसार मामला मुरैना जिले के प्रमोद अकोरिया और उनकी पत्नी से जुड़ा है। 19 जुलाई को प्रमोद अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते जिला अस्पताल लेकर आए थे। जहां कुछ घंटों के भीतर महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया सब कुछ सामान्य स्थिति में रहा था।

 ⁠

Read More : संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन आज, वोटर लिस्ट से लेकर ऑपरेशन सिंदूर मामले पर हंगामे के आसार

बच्चे की इलाज के दौरान मौत

Morena News: लेकिन 21 तारीख को बच्चे की तबीयत बिगड़ने के चलते उसे SNCU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया SNCU वार्ड में परिजनों का भी आना जाना रहता था और बच्चे को लगातार परिजन और डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा था डॉक्टर ने जच्चा और बच्चा की अस्पताल से छुट्टी करने की बात कही तो परिजनों ने बच्चा मांगा तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी बात को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश और उन्होंने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया।

Read More : राजधानी में देर रात युवतियों का हंगामा, नालंदा परिसर में युवक-युवतियों के बीच सरेआम मारपीट, जान से मारने की भी धमकी

परिजनों ने किया जोरदार हंगामा

Morena News: आज बच्चे का पीएम कराया जाएगा इसके अलावा पुलिस और अस्पताल प्रशासक डीएनए करने की भी बात कह रही है परिजनों का आरोप है कि बच्चा जीवित था और अस्पताल में डॉक्टर और नर्सो ने उसे बदल दिया है मृत बच्चा उन्हें किसी दूसरे का दे दिया है। प्रमोद बच्चे को डिस्चार्ज कराने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है लेकिन जैसे ही उन्होंने बच्चे का चेहरा देखा उन्होंने दावा किया कि ये बच्चा उनका नहीं है। इसके बाद मेटरनिटी वार्ड में जोरदार हंगामा हुआ परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।