Reported By: SATENDRA SINGH TOMAR
,Morena News/Image Source: IBC24
मुरैना: Morena News: सबलगढ़ के मांगरौल गांव में संचालित एक दूध डेयरी में नकली मावा और मिल्क केक बनाते हुए प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ लिया। एसडीएम मेघा तिवारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने डेयरी पर छापा मारा।
जांच के दौरान टीम को मौके से लगभग 2 क्विंटल मावा, 40 किलो नकली मिल्क केक, 220 किलो मिश्रित दूध, 10 किलो पॉम ऑइल, 2 किलो वनस्पति घी और कई खतरनाक केमिकल बरामद हुए। टीम ने पाया कि डेयरी में डी-फ्रीजर के अंदर सड़ा-गला मावा रखा गया था, जिसे गर्म करके नकली मावा और मिल्क केक तैयार किए जा रहे थे। प्रशासन को सूचना मिली थी कि यह नकली मावा श्योपुर सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में सप्लाई किया जा रहा था।
Morena News: प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया है और सभी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। सड़ा हुआ मावा और रिफाइंड ऑयल मिलाकर नकली मावा तैयार किया जा रहा था जिससे लोगों की सेहत के साथ खुला खिलवाड़ हो रहा था। एसडीएम मेघा तिवारी ने स्पष्ट कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने यह सख्त संदेश दिया है कि मिलावटखोरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।