Reported By: SATENDRA SINGH TOMAR
,Morena News/ image source: IBC24
Morena News: मुरैना: करवा चौथ के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक रील ने पूरे मुरैना शहर में हड़कंप मचा दिया है। दो हिंदू युवतियों ने एक मुस्लिम युवक के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। जैसे ही यह रील लोगों तक पहुंची, हिंदू संगठनों ने इसे “धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़” बताते हुए विरोध शुरू कर दिया। मामला कुछ ही घंटों में इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और माहौल तनावपूर्ण बन गया।
जानकारी के मुताबिक, करवा चौथ की रात मुरैना शहर की दो हिंदू लड़कियों ने एक मुस्लिम युवक के साथ मिलकर एक सोशल मीडिया रील बनाई थी। इस रील में दोनों युवतियां चांद देखकर उसी युवक के हाथों से पानी पीते हुए नजर आ रही थीं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क उठे और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
Morena News: शिकायत दर्ज होते ही कोतवाली थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई, पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोर्चा संभालना पड़ा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहर का माहौल और भी गर्मा गया है।
जब पुलिस ने युवतियों के परिवार से पूछताछ की, तो उनके परिजनों ने साफ कहा कि उन्हें रील को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। परिवारों का कहना था कि “रील मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गई थी, इसमें किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।”
Morena News: मगर हिंदू संगठनों ने इस बयान को मानने से इनकार कर दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी बीच संगठन के भीतर भी मतभेद देखने को मिला। बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील चावला मौके पर मौजूद थे, लेकिन जैसे ही विवाद बढ़ा, वे वहां से चले गए। इस पर खुद उनके संगठन के अंदर असंतोष की लहर फैल गई है। कई पदाधिकारियों ने कहा है कि वे इस मामले की शिकायत वरिष्ठ नेतृत्व से करेंगे, क्योंकि जिला प्रमुख की भूमिका सवालों के घेरे में है।
घटना के बाद सीएसपी दीपाली चंदौरिया ने बयान देते हुए कहा कि, “रील को लेकर परिवार को कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, कुछ संगठनों ने विरोध जताया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”