Morena Traffic Police Video Viral: ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी… ऐसा काम नहीं करने पर बस कंडक्टर को थाने में किया बंद, बस मालिक से भी की बदतमीजी, देखें वीडियो
Traffic Police Ki Gundagardi Ka Video: ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी... ऐसा काम नहीं करने पर बस कंडक्टर को थाने में किया बंद, बस मालिक से भी की बदतमीजी
Traffic Police Ki Gundagardi Ka Video: मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिसे से ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां पुलिस वाले को फ्री में नहीं ले जाना बस कंडक्टर को इतना भारी पड़ गया की उसे थाने में ही बंद कर दिया और तो और बस को ही जब्त कर लिया। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Read more: Surajpur Crime News: युवक ने अपनी ही सौतेली मां के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची उठने की हिम्मत, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
यह पूरा मामला बेरियल ओवर ब्रिज के पास की है। जहां गुरुवार देर शाम कंडक्टर और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच बहस देखने को मिली। मिली जानकारी के मुताबिक, बस मुरैना से ग्वालियर जा रही थी। इस दौरान बेरियल ओवर ब्रिज के नीचे ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने फ्री में जाने के लिए बस को रोका तो बस कंडक्टर ने फ्री में ले जाने से इनकार कर दिया।
Read more: Gauvansh ko goli marne ka video: बेरहम युवक.. गौवंश को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रैफिक पुलिसकर्मी इस बात से इस कदर नाराज हुआ कि उन्होंने पहले तो बस के कंडक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया फिर बस को जप्त कर कंडक्टर को ट्रैफिक थाने में बंद कर दिया। ट्रैफिर पुलिस पर धक्कामुक्की कर बस से नीचे गिराने का भी आरोप है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बस मालिक से भी बदतमीजी की है।

Facebook



