Actor Aamir Raza Hussain passed away
Youth did aerial firing at the function in Morena : मुरैना। मध्यप्रदेश के जिला मुरैना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शादी में खाना खाने के विवाद के चलते युवकों ने समारोह के बीच ही हवाई फायरिंग कर दी। बता दूं कि समारोह में पूरी नहीं मिलने से यह पूरा विवाद शुरू हुआ था। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। यह पूरा मामला कोतवाली थाना के शिव वर्षा गार्डन का बताया जा रहा है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।