जारी हुए कक्षा 5वीं-8वीं का संशोधित रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें परीक्षा परिणाम

MP Board 5th-8th Class Result कक्षा 5वीं-8वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित, 89 हजार विद्यार्थी उत्‍तीर्ण

जारी हुए कक्षा 5वीं-8वीं का संशोधित रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें परीक्षा परिणाम

Rajasthan Board Exam Date Announced

Modified Date: June 6, 2023 / 09:10 am IST
Published Date: June 6, 2023 9:10 am IST

MP Board 5th-8th Class Result: मध्य प्रदेश के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र स्‍कूल शिक्षा विभाग के द्वारा इस वर्ष आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पुन: परीक्षण उपरांत संशोधित परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए हैं। उल्‍लेखनीय है कि इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम विगत 15 मई 2023 को घोषित किए गए थे। जिसमें कतिपय शालाओं के द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्‍ट अंकों की प्रविष्टि नही करने के कारण कुछ बच्‍चे अनुर्तीण हुए थे। इसके साथ ही कई विद्यार्थी मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे।

6 दिन में 5 लाख उत्‍तर पुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण

MP Board 5th-8th Class Result: संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि, इस संबंध में माननीय स्‍कूल शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) इन्‍दर सिंह परमार के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग ने समस्‍त 24 लाख विद्यार्थियों के डाटा विश्‍लेषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को चिन्हित किया जो शालाओं के द्वारा प्रोजेक्‍ट अंकों की प्रविष्टि नही करने के कारण या मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे।

MP Board 5th-8th Class Result: राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने छात्रहित में उन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों का पुन: परीक्षण करने का निर्णय लिया। इस हेतु समयबध्‍द कार्यनीति तैयार करते हुए 27 मई से 3 जून की अल्‍प अवधि में ऐसे 3 लाख 89 हजार 764 विद्यार्थियों की लगभग 5 लाख उत्‍तरपुस्तिकाओं का पुन: परीक्षण कर अंकों की प्रविष्टि तथा प्राप्‍ताकों का मिलान कर आवश्‍यकता होने पर सुधार किया गया। साथ ही शालाओं को प्रोजेक्‍ट अंकों की प्रविष्टि का अवसर भी प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया के उपरांत कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 तथा कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्‍त विद्यार्थी उत्‍तीर्ण घोषित हुए हैं। जिसके उपरांत सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.09 से बढकर 80.29% एवं कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 82.27 से बढकर 86.02 % हुआ है।

 ⁠

ऐसे करें चेक

MP Board 5th-8th Class Result: संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र ने बताया कि कक्षा 5वीं एवं 8वीं के ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में 15 मई 2023 के परीक्षा फल में मात्र 1 या 2 विषयों में अनुर्तीण थे अथवा जिनकी शालाओं द्वारा उनके प्रोजेक्‍ट कार्यो के अंको की प्रविष्ठि उनकी अंकसूची में नही की जाने के कारण अनुर्तीण थे वे संशोधित परीक्षा परिणाम राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र की वेबलिंक https://shorturl.at/owY14 या https://shorturl.at/jkrCU पर देख सकते है। संशोधित परीक्षा परिणाम में परिवर्तन की स्थिति में संबंधित शालाएं ऐसे विद्यार्थी को नवीन अंकसूची उपलब्‍ध करायेगी।

कक्षा 5 के पूर्व घोषित और संशोधित परिणाम पर एक नजर

– सम्मिलित छात्र 1179883
– पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 958619
– पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27%
– पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 1014994
– पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 86.02%
– अंतर उत्तीर्ण छात्र 44293
– अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 3.75%

कक्षा 8 के पूर्व घोषित और संशोधित परिणाम पर एक नजर

– सम्मिलित छात्र 1066405
– पूर्व में जारी उत्तीर्ण छात्र 811433
– पूर्व में जारी उत्तीर्ण प्रतिशत 76.09%
– पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण छात्र 856184
– पुनर्मूल्यांकन तथा प्रोजेक्‍ट अंक प्रविष्टि उपरांत उत्तीर्ण प्रतिशत 80.29%
– अंतर उत्तीर्ण छात्र 44751
– अंतर उत्तीर्ण प्रतिशत 4.20%

ये भी पढ़ें- एक साथ बनने जा रहे 3 बड़े राजयोग, 6 राशियों के जातक होंगे मालामाल, धन, सुख और वैभव की होगी प्राप्ति

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...