MP Collector Office Incident/Image Source: IBC24
एमपी: MP Collector Office Incident: मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले में चौंकाने वाले मामले समाने आ रहे है। एमपी के सागर में कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान एक 35 वर्षीय युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़कर आग लगाने से रोक दिया। युवक ने आरोप लगाया कि उसका चाचा उसकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है। यह घटना गोपालगंज थाने क्षेत्र के कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई।
वहीं श्योपुर में अतिवृष्टि से फसल खराब होने के कारण प्रभावित किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट तक दंडवत यात्रा निकाली। SDM और अन्य अधिकारियों ने किसानों को रोककर उनसे बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का समाधान जल्द किया जाएगा।
MP Collector Office Incident: जबकि पन्ना में भी जनसुनवाई के दौरान एक युवक दंडवत करते हुए पहुंचा और पवई से BJP विधायक पर अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने युवक को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सामने लाने और समाधान का भरोसा देने का यह प्रयास प्रशासन की सक्रियता को दर्शाता है।