मप्र : स्कूल वैन के पलटने से आठ छात्र घायल

मप्र : स्कूल वैन के पलटने से आठ छात्र घायल

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

अनूपपुर (मप्र), 27 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार सुबह एक कुत्ते को बचाने की कोशिश में एक स्कूल वैन पलट गई, जिससे आठ छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर अनूपपुर-अमलाई मार्ग पर एक होटल के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि अनूपपुर से करीब 22 किलोमीटर दूर अमलाई कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल के छात्रों को स्कूल लेकर जा रहे वैन चालक ने सड़क पर एक कुत्ते को बचाने की कोशिश की, जिस कारण उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गया।

वर्मा ने बताया कि उसी समय वैन के अंदर एक छिपकली देखी गई, जिससे वाहन में अफरा-तफरी भी मच गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में आठ छात्र घायल हो गए, जिनकी उम्र 11 से 16 वर्ष के बीच है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भाषा सं रावत रावत निहारिका

निहारिका

निहारिका